लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग लखनऊ में निदेशक नर्सिंग डा० रागिनी गुप्ता का सेवानिवृत्त एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के द्वारा सम्मान सहित मनाते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य व सम्पन्नता की कामना की गई।
कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। अशोक कुमार ने उनके द्वारा नर्सेज़ हित में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए बताया डॉक्टर रागिनी द्वारा नर्सेज़ के ग़लत हुए स्थानांतरणों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कराने में व नर्सेज़ को समूह ख के अनुसार गृह जनपद स्थानांतरण हेतु शासन स्तर पर पैरवी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है, उन्होंने डा० रागिनी के कार्य व्यवहार व हँसमुख व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए बताया कि पूरा स्वास्थ्य विभाग उनके लिये परिवार जैसा था! कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मैडम की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम में डा० निरुपमा दीक्षित( वर्तमान निदेशक नर्सिंग), डा० आर०के० गुप्ता, डा० राजेश, महेंद्र श्रीवास्तव आडीटर, जितेंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार सचिव, अमिता रौस अध्यक्ष , स्मिता मौर्य मंत्री, बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।