यहां पर 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंची काशी की देव दीपावली

0
467

 

Advertisement

*- कई घंटों तक टॉप ट्रेंड में बना रहा हैशटैग KashiKiDevDeepawali*

*- मोदी-योगी के प्रयासों की ट्विटर पर हुई खूब सराहना*

 

 

 

 

 

 

 

*लखनऊ। देव दीपावली पर जहां एक तरफ काशी नगरी लाखों दीयों की रौशनी से जगमग हो रही थी, वहीं इसकी चर्चाएं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी खूब हुई। ट्विटर पर हैशटैग “काशी की देव दीपावली” (Kashi ki Dev Deepawali) कई घंटों तक टॉप ट्रेंड में बना रहा। इस दौरान तकरीबन 21 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स तक ये हैशटैग प्रदर्शित हुआ। वहीं करीब 30 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ देव दीपावली की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया, जबकि तकरीबन 50 हजार लोगों ने रीट्वीट, लाइक और रिप्लाई के जरिए देव दीपावली को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। इसके साथ ही यूजर्स ने वाराणसी में साल दर साल भव्य होती जा रही देव दीपावली के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों की जमकर सराहना की।

 

 

 

वाराणसी में इस बार कुल 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित किये गये हैं, जिनमें से 10 लाख दीये काशी में गंगा घाटों पर जलाये गये।

Previous articleडिप्टी सीएम से मिलकर बीसीजी टेक्नीशियनों ने मांगी रिक्त पद भरने की मांग
Next articleबिना Neet आयुष पाठ्यक्रम में प्रवेश पर CBI जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here