शहर में डेंगू से पांचवीं मौत

0
574

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ । राजधानी में डेंगू से बृहस्पतिवार एक आैर मौत हो गयी। मृतक युवक पहले निजी अस्पताल में भर्ती था। तबियत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने उसे ट्रॉमा में भर्ती कराया था। जहां पर इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को डेंगू से इस मौत की नहीं है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि टीम भेजकर सोर्स रिडएक्शन की कार्रवाई कराई जाएगी।

 

 

 

 

 


डालीगंज क्षेत्र निवासी रोहित कन्नौजिया 26 एपी सेन रोड स्थित लखनऊ सिटी हॉस्पिटल में मैनेजर पद पर कार्यरत था। रोहित को करीब हफ्ते भर पहले तेज बुखार आया था। उसने दवा ली मगर कोई फायदा न हुआ। मैनेजर ने अपने निजी अस्पताल में सीबीसी व डेंगू कार्ड टेस्ट की जांच करायी गयी। जांच में कार्ड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मरीज का प्लेटलेट्स करीब 20 हजार पहुंच चुकी थी। वह हॉस्पिटल में दो दिन तक भर्ती रहा, लेकिन उसकी हालत में सुधार होने की बजाए बिगड़ती चली गयी।
बृहस्पतिवार देर शाम निजी अस्पताल प्रशासन ने मरीज को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया दिया। इस दौरान मैनेजर के प्लेटलेट्स लगातार गिरते हुए पांच हजार पहुंच चुकी थी। मल्टी ऑर्गन फेलियर होने पर ट्रॉमा में उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी।

 

 

 

ट्रॉमा सेंटर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी का कहना कि मरीज 12 घंटे पहले गंभीर हालत में आया था। इलाज करके डाक्टरों ने कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी। डेंगू से मौत बाद भी स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है। लिहाजा मरीज के घर पर एंटी लार्वा व फागिंग तक नहीं हुई है।

 

 

सीएमओ डॉ.मनोज के मुताबिक, टीम भेजकर सोर्स रिडएक्शन की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleबेहतर इलाज के साथ पेशेंट्स मैनेजमेंट जरुरी
Next articleटीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की जिम में हार्ट अटैक से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here