लोहिया संस्थान : विरोध के बाद 28 को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा निरस्त

0
450

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान प्रशासन ने 28 दिसंबर को प्रस्तावित नर्सिंग भर्ती परीक्षा फिलहाल रोक दी है। अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद संस्थान प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। परीक्षा निरस्त होने की सूचना सभी अभ्यर्थियों को भेज दी गयी है। संस्थान प्रशासन का कहना है कि परीक्षा की नयी डेट को बाद में घोषणा की जाएंगी।

 

 

 

 

 

लोहिया संस्थान में करीब दस वर्ष बाद नॉन टीचिंग पदों पर नियमित भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो पायी है। संस्थान ने लगभग 534 पदों पर भर्ती के लिए रिक्त स्थान निकाले गये थे। संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया देश भर से 534 पदोें के लिए लगभग 44 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें चैन्नई से लेकर, राजस्थान, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। निदेशक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से दो बार परीक्षा केंद्र के विकल्प मांगे गए थे। इसमें लगभग 17000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र चयन का विकल्प ही नहीं दिया है, जिसमें से लगभग 13000 परीक्षार्थी यूपी से हैं।

 

 

 

20 दिसंबर को संस्थान की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड किए गए, जब अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र देखा तो सन्नाटे में रह गये। यूपी के अभ्यर्थियों में किसी का पटना तो किसी का राजस्थान या चेन्नई सेंटर बनाया गया। इनमें कई अभ्यर्थियों का उत्तराखंड, चैन्नई तक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 28 दिसंबर को परीक्षा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कम दिन होने के कारण छात्रों को ट्रेन व बस के टिकट मिलने भी असुविधा हो रही है। उन्होंने कोहरे की वजह से कई ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा रात में बसें के संचालन पर रोक दी गई है।

Previous articleमोटापा व फास्ट फूड बढ़ा रहा बोन और जोड़ों की दिक्कत : डा.संजय
Next articleCorna Returns: एयरपोर्ट व पब्लिक प्लेस अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here