केजीएमयू का 18वां दीक्षान्त समारोह
अंगदाता दूसरे व्यक्तियों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ने 41 मेधावियों को मेडल प्रदान किये, जिनमें से 18 छात्र तथा 23 छात्राएं थी। समारोह में केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित चंासलर, हीवेट आैर विश्वविद्यालय गोल्ड मेडल के साथ 13 गोल्ड मेडल, बुक प्राइज, दो सिल्वर मेडल महविश को दिये गये। इसके अलावा दीपक बंसल को छह गोल्ड आैर एक सिल्वर मेडल तथा अदिति चंद्रा को एक गोल्ड मेडल राज्यपाल ने प्रदान किया। राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी डाक्टरों, छात्रों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह में डी. एससी की उपाधि वरिष्ठ डेंटल सर्जन डा. अनिल कोहली, अमेरिकन बेस्ड टॉप फिजिशियन डा. मोनू जैदी को प्रदान की गयी।
समारोह में राज्यपाल ने कहा कि सफलता मिलने के बाद अपने माता-पिता को कभी न भूलें और मानवता की सेवा करते रहें। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय कोे नैक से ग्रेडिंग प्राप्त होने, अपनी शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विविध शैक्षिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों से एमओयू करने, सफल अंग प्रत्यारोपण, गांव गोद लेने, टीबी के मरीजों को गोद लेने जैसे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।
राज्यपाल ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज की उपादेयता पर भी चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज बहुत ही फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में मोटे अनाज की उपयोगिता बताएं और उन्हें जागरूक करें। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के चार शहरों आगरा, वाराणसी, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा में जी-20 देशों की बैठकें 01 दिसम्बर, 2022 से 30 नवम्बर, 2023 तक आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस महाइवेंट में केजीएमयू भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति ले जनरल डा. बिपिन पुरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने साल भर का लेखाजोखा पेश किया। डीन डॉ. एके त्रिपाठी, डॉ. एपी टिक्कू, प्रति कुलपति डॉ. विनीत शर्मा, कुलसचिव डॉ. रेख एस चौहान, डॉ. सूर्यकांत, डॉ. आरएएस कुशवाहा, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. सुमित रुंगटा, डॉ. अमिता जैन, डॉ. शीतल वर्मा समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।