18 से फिर शुरू हो रहा इन सेंटरों पर वैक्सीनेशन, प्लीज़ लगवा लीजिए

0
531

 

Advertisement

 

लखनऊ। शासन ने लखनऊ जनपद को 42,700 कोविशील्ड वैक्सीन का आवंटन किया गया है । जनपद के 12 जिला चिकित्सालयों, 19 शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 जनवरी से कोविड टीकाकरण किया जाएगा ।

 

 

 

 

यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.एम.के.सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा के साथ टीकाकरण स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

 

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, एसजीपीजीआई, डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, बलरामपुर चिकित्सालय, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, भाऊराव देवरस चिकित्सालय, 100 शैया राम सागर मिश्रा चिकित्सालय, अवंतीबाई चिकित्सालय, झलकारीबाई चिकित्सालय तथा 19 शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(सीएचसी) पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा । टीकाकरण के लिए लाभार्थी को पहचान पत्र(आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ चिन्हित स्वास्थ्य केंद्र
पर आना होगा जहां पर लाभार्थी का कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकरण किया जाएगा।

 

 

 

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि विभिन्न शोधों से यह सामने आया है कि कोविड टीकाकरण कराने के बाद कोरोना गंभीर रूप नहीं लेता है और इसके द्वारा दूसरों के संक्रमण की संभावना कम हो जाती है । उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोविड टीके के पहली, दूसरी एवं एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं ।

Previous articleनर्सिंग-पैरामेडिकल की परीक्षा में बढ़ाई गई सख्ती: बृजेश पाठक
Next articleगंज में अश्लील हरकतें करते हुए गाड़ी चलाने वाला युवक गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here