इवेंस्टर्स व G20 : आठ दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर संभल कर जाएं

0
500

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट एवं जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत सर्व सम्बन्धित/आम जनमानस से यातायात पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की अपील है कि दिनांक 09.02.2023 से दिनांक 16.02.2023 तक समय 07:00 बजे से दोपहर 15:00 बजे तक हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ से शहीदपथ वाया 1090, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान एवं सम्पूर्ण शहीदपथ का प्रयोग विशेष परिस्थिति में ही करें । इस रूट पर आपको यातायात प्रतिबन्धों का सामना करना पड़ सकता है । इस रूट के स्थान पर वैकल्पिक रूट का प्रयोग कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

 

 

 

 

 

कल से 8 दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

 

 

इन्वेस्टर्स समिट व जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर डायवर्जन

5 रूटों पर सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी व्यवस्था

शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ सामान्य वाहन प्रतिबंधित

गोल्फ क्लब चौराहे से 1090, 1090 चौराहे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सामान्य वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंधित

ट्रैफिक विभाग की ओर से इस संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देश

शहरवासियों से कार्यक्रम के दौरान इन रूटों पर जाने से बचने की अपील।

Previous articleA+नहीं A++ ग्रेड के लिए Naac से पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध करेगा KGMU
Next articleइस हेल्थ ATM से करा सकेंगे हार्ट की यह महत्वपूर्ण जांचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here