बच्चों में इसके लक्षण दिखें तत्काल विशेषज्ञ डाक्टर ले परामर्श

0
653

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। बच्चों में कई प्रकार के कैंसर होते है। लक्षणों के आधार पर विशेषज्ञ डाक्टर से जांच कराये। प्रथम चरण में कैं सर को ठीक किया जा सकता है। यह बात पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. जेडी रावत ने बुधवार को पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा ओ पी डी में इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से मनाया गया। इस मौके पर कैंसर से पीड़ित एवं ठीक हो चुके बच्चो के माता पिता ने भी अपने अनुभव व्यक्त किये।

 

 

 

विभाग प्रमुख डा. जेडी रावत ने कहा कि उनके यहां काफी देर से बच्चें इलाज के लिए आते है। इससे पहले अभिभावक इधर- उधर इलाज कराते रहते है। यदि समय पर बच्चों को इलाज के लिए ले आये तो कैंसर ही नहीं अन्य बीमारियों का इलाज सही व उच्चस्तरीय स्तर पर हो सकता है। पूर्व विभाग प्रमुख प्रो. एस एन कुरील ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों में किसी भी प्रकार के लक्षणों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञ डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ निशांत वर्मा ने मरीज़ों एवं उनके माता पिता को बच्चों में होने वाले कैंसर के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ अर्चिका गुप्ता, एवं डॉ गुरमीत सिंह के अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ एस एन शंखवार मौजूद थे। इस मौके पर इश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक सपना उपाध्याय भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि मरीज़ों को कैंसर की पहचान होने पर न घबराने की एवं जल्द से जल्द सही चिकित्सक से संपर्क करने की लिए प्रेरित किया गया। उनकी आर्थिक मदद की लिए विभिन्न सरकारी योजनायें (आयुष्मान भारत, असाध्य कार्ड ) एवं गैर सरकारी संस्थाओं की बारे में भी जानकारी दी गई, जो की कैंसर की इलाज में मदगार होते हैं, इस मौके पर कैंसर से पीड़ित एवं ठीक हो चुके बच्चो के माता पिता ने भी अपने अनुभव व्यक्त किये।

Previous articleमसल्स की सूजन व गांठ न करे नजर अंदाज
Next articleसिजेरियन प्रसव से बढ़ सकती है, हेल्थ प्राब्लम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here