हर परिवार के एक सदस्य को देंगे रोजगार : योगी

0
459

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ. मुख्यमंाी योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हर परिवार को फैमिली कार्ड देने का काम हो रहा है और सरकार वन फैमिली वन कार्ड (ओएफओसी) के तहत परिवार के एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराने का इंतजाम करेगी।

 

 

 

 

विधानसभा के बजट सा के दौरान श्री योगी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार को फैमिली आईकार्ड देने का कार्य हो रहा है। हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने के लिए हम मैपिंग का काम तेज गति से करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम बहुत शीघ सामने आएंगे।
मुख्यमंाी ने कहा कि प्रत्येक परिवार की मैपिंग से ना सिर्फ शासन की योजनाओं की स्थिति के बारे में पता चलेगा, बल्कि कौन सा परिवार किन किन योजनाओं से आच्छादित है, साथ ही उन्हें कौन कौन सी योजनाओं की आवश्यकता है, इसके बारे में भी सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

 

उन्होंने कहा कि सरकार विकास की हर योजना बिना जाति, मत, मजहब और पंथ का भेदभाव किये जनता को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर की बहुत क्लोज मॉनीटरिंग हो रही है। सभी के टार्गेट फिक्स किये गये हैं।

Previous articleप्रयागराज हत्याकांड में घायल गनर राघवेन्द्र की PGI में मौत
Next articleइन कानूनों में बदलाव के बारे में 99 percent महिलाओं को जानकारी नहीं: अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here