लखनऊ । बुधवार को मलिहाबाद स्थित तहसील में आयोजित स्वागत समारोह में एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल के कुलपति डॉ.प्रोफसर सैय्यद अब्बास अली मेहदी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और गुलदस्ता देकर समाज के प्रति उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह वरिष्ठï एडवोकेट कलीम शिकोह की ओर से आयाजित किया गया।
कार्यक्रम के आगाज में मलिहाबाद बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने डॉ.प्रोफसर सैय्यद अब्बास अली मेहदी के माल्यार्पण से किया। इसके बाद एडवोकेट संजीवन ने डॉ. प्रोफसर सैय्यद अब्बास अली मेहदी को दिये गये प्रशस्ति पत्र को पढ़कर सुनाया। जिसमें डॉ. अब्बास अली मेहदी के चिकित्सकीय उपलब्धियों का उल्लेख किया गया था। समारोह में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, वरिष्ठï साहित्यकार खान मो.आतिफ, पद्मश्री कलीमउल्लाह, एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में मेडिसिन विभाग की हेड डॉ.जलीस फातिमा, डॉ.शेर अली, बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉ.तबरेज, डिपार्टमेन्ट ऑफ हेप्पीनेस की विभागाध्यक्ष डॉ.मीता घोष और वरिष्ठï शायर अस्मत मलिहाबादी समेत बड़ी संख्या में मलिहाबाद बार एसोसियेशन के अधिवक्ता मौजूद रहे।
सम्मान ग्रहण करने के बाद डॉ.प्रोफसर सैय्यद अब्बास अली मेहदी ने कहा कि एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल बीस साल पहले देखा गया एक सपना है। इस सपने का पूरा करने के लिए पद्मश्री डॉ.मेहदी हसन, पद्मभूषण स्वर्गीय डॉ.कल्बे सादिक, मोहिसन अली खां, मीसम अली खां और डॉक्टर फरजाना मेहदी ने बहुत जद्दोजहद और मेहनत की है। उन्होंने बताया कि एरा को कभी बिजनेस की नीयत से नहीं बल्कि समाज और गरीबों की सेवा और मदद की नीयत से बनाया गया है। डॉ.अब्बास ने एरा के डॉक्टर्स और प्रोफसर्स की तरीफ करते हुए बताया कि डॉ.जलीस फातिमा खुद कोविड ग्रस्त थीं और ऐसे में भी वार्ड में कोविड ग्रस्त अन्य मरीजों का इलाज किया। वहीं उन्होंने डॉक्टर मीता घोष की अगुवाई में डिपार्टमेन्ट ऑफ हेप्पीनेस की विशेषताओं के बारे में भी बताया। उन्होंने डॉक्टर तबरेज और डॉक्टर शेर अली की भी जमकर तारीफ करते हुए एरा के डॉक्टर्स की टीम को एक गुलदस्ता बताया। डॉ.अब्बास अली मेहदी ने स्वर्गीय डॉ.फजल करीम के निधन को न सिर्फ एरा बल्कि पूरे समाज की क्षति बताया। उन्होंने कहा कि एरा का कार्डियो विभाग पूरे देश में सबसे बेहतरीन कार्डियो विभाग है और यहां डॉक्टर वानी और डॉ.खालिद जैसे विशेषज्ञ डॉक्टर्स मरीजों का उपचार कर रहे हैं। इस दौरान डॉ.जलीस फातिमा ने कहा कि डॉ.अब्बास अली मेहदी एरा के सिर के ताज है। कार्यक्रम में मौजूद खान मो.आतिफ ने कहा कि डॉ.अब्बास अली मेहदी और एरा दुनिया में भारत और लखनऊ का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इल्म वाले लोग सितारों की तरह हैं और डॉ.अब्बास अली मेहदी उन्हीं सितारों की तरह अपनी काबिलियत से चमक रहे हैं। अंत में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन के साथ साथ दूसरों की सेवा की शिक्षा भी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड काल में एरा के डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर मरीजों का इलाज किया।