शासन ने संस्थान को किए 1.67 करोड़ रुपये स्वीकृत किए
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल केंद्र में जल्द ही रेडियोलॉजी की जांचों के लिए मुख्य परिसर तक बारह किलोमीटर की परिक्रमा नहीं करनी होगी। रेडियोलॉजी की सभी जांचों के लिए शासन ने संस्थान को किए 1.67 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
संस्थान आैर रेफरल सेंटर के बीच लगभग 12 किलोमीटर की दूरी है। शहीद पथ स्थित सेंटर पर महिलाओं और बच्चों के इलाज के साथ ही प्रसव की सुविधा मौजूद है। इसके बावजदू यहां पर सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसी जांचें नहीं हो पाती हैं।
इस कारण मरीजों को 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर मुख्य परिसर तक पहुंचना पड़ता है। संस्थान ने मरीजों की दिक्कत देखते हुए शासन को दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। शासन ने प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी देते हुए 1.67 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद के अनुसार अब रेफरल अस्पताल में भी रेडियोलॉजी यूनिट लगायी जा सकेगी। जल्द ही यूनिट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।