लखनऊ। लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन ब्लड एंड कम्पोनेंट्स सेंटर का 15 साल का कार्यकाल के पूर्ण हो गया। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गया, जिसमें संस्था के लगभग 24 सदस्यों ने भाग लिया।
आयोजित कार्यक्रम में सेन्टर पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों के कठिन परिश्रम की प्रशंसा की गयी।
एसोसिएशन के सचिव डॉ संजय लखटकिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एल एन एच ए ब्लड बैंक (अब सेण्टर) की स्थापना वर्ष 2008 में उच्च गुणवत्ता का रक्त उपलब्ध कराने हेतु की गयी थी। संस्था के सदस्यों ने धन, समय और श्रम करके इस धमार्थ सेण्टर को कार्यशील बनाया। वर्तमान में इसकी गिनती जिले, प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सेण्टरों में की जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि ल्यूकोडिप्लीशन मशीन को भी सेण्टर द्वारा क्रय किया गया है जिससे रक्त प्रतिक्रिया की सम्भावना बहुत कम हो जाती है और इसे सुरक्षित रूप से कम प्रतिरोधक क्षमता वाले रोगियों जैसे कैंसर के रोगियों को दिया जा सकता है। यह सेण्टर इस प्रकार के रक्त को सरकार द्वारा अनुमत मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा।
एडवाइजर डा. रमा श्रीवास्तव ने बताया कि धमार्थ एल एन एच ए ब्लड और कम्पोनेंट सेण्टर में रक्तदाताओं को सावधानी से चुना जाता है और रक्त को कठोर मापदंडों में उचित पाने पर ही दिया जाता है जिससे किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो सके। यहाँ रक्त और उसके अवयव जैसे प्लाज्मा, रेण्डम डोनर / सिंगल डोनर प्लेटलेट और आर बी सी उपलब्ध रहते हैं। उपकरणों और सुविधाओं की भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रखने के लिए बराबर उन्नत किया जाता है।
यह सेण्टर सक्रिय रूप से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देता है जो गत तीन वर्षों से लगातार बढ़ रहे हैं। यह गहन आपातकालीन परिस्थितियों में जहाँ अधिक मात्रा में रक्त की आवश्यकता होती है पर डोनर उपलब्ध नहीं होते हैं, जीवनप्रद हो जाता है। डेंगू के समय इस सेण्टर ने लगातार 24 x 7 सुविधाएं प्रदान कर अनेक जीवन बचाने में सहायता की है।
Many many thanks . You always cover the important news of the city and state with prime importance , specially from the field of Health .