Kgmu:डेंटल यूनिट की वरिष्ठ प्रो. दिव्या मेहरोत्रा का निधन

0
567

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डेंटल यूनिट की मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग की वरिष्ठ प्रो दिव्या मेहरोत्रा का बुधवार को निधन हो गया। डा. मेहरोत्रा पिछले एक वर्ष से ब्रेन कैंसर बीमारी से पीडि़त चल रही थी। सर्जरी के बाद उनका इलाज चल रहा था।

 

 

 

 

बताते चले कि पिछले वर्ष मिली केजीएमयू को एनईआरएफ रैंकिंग प्रो दिव्या मेहरोत्रा के निर्देशन में मिली थी। इसके अलावा प्रो मेहरोत्रा मैक्सिलोफेशियल सर्जन के साथ केजीएमयू में क्वालिटी कंट्रोल की वाइस डीन पद पर भी तैनात रह चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

उनके योगदान की बात की जाए तो रिसर्च के क्षेत्र में केजीएमयू में थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नॉलाजी को भी प्रो दिव्या मेहरोत्रा ने ही डेंटल फैकल्टी में स्थापित किया था। डेंटल सर्जरी में वर्चुअल प्लानिंग जैसी तकनीक की शुरुआत भी थ्री डी स्कैनिंग तकनीक से केजीएमयू में उन्होंने शुरू की। उनके निधन पर केजीएमयू वीसी प्रो बिपिन पुरी सहित डेंटल यूनिट के अलावा सभी फैकल्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Previous articleनियमित योग व व्यायाम से लिवर को रख सकते है फिट
Next articleब्लैक फंगस से बिगड़ा , Kgmu डाक्टरों ने फिर बनाया ऐसे चेहरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here