Infertility कलंक नहीं,IVF expert से सलाह: डा मधुलिका

0
442

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । राष्ट्रीय बांझपन जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मेयो आई वी एफ सेंटर में रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि मेयो ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ मधुलिका सिंह व मेयो आई वी एफ सेंटर की डायरेक्टर डॉ रुचिका सिंह ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।

 

गोमती नगर स्थित मेयो आई वी एफ सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ मधुलिका सिंह ने कहा कि बांझपन कोई सामाजिक कलंक नहीं है, कुशल चिकित्सक की सलाह व उपचार से निःसंतान दंपति संतान सुख प्राप्त कर सकते है। डायरेक्टर रुचिका सिंह ने बताया कि आईवीएफ तकनीक बहुत हाईटेक हो चुकी है लोगों को भ्रम है कि महिला में ही गड़बड़ी होती है जबकि पुरुषों में ही समस्या पाई जाती है शुरुआती दौर में विशेषज्ञ की सलाह से इलाज कराने पर जल्द दिक्कतों से निजात मिल जाती है।

 

 

इस अवसर पर नर्सिंग स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व मानव श्रंखला बना कर बांझपन के निदान के तरीके बताये । बताया कि मेयो आई वी एफ सेंटर लखनऊ ब्लूम आईवीएफ के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर हृषिकेश पाई और नंदिता पाल्शेतकर के सहयोग से संचालित होगा । डा. पाई 35 वर्षों से अधिक क्षेत्र में सक्रिय हैं।

 

 

 

 

 

 

 

तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन पत्रकारपुरम चौराहा, हुसरिया, लोहिया पार्क व 1090 चौराहे पर नुक्कड़ नाटक व मानव श्रंखला बना कर लोगों को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर डॉ रुचिका सिंह (निदेशक, मेयो आईवीएफ सेंटर), डॉ. पूर्वा सिंह (चिकित्सक, मेयो आईवीएफ सेंटर बांझपन विशेषज्ञ), अनुपमा सिंह और मेयो मेडिकल सेंटर के अन्य डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleराजधानी में नहीं थम रहा कोरोना, today 141
Next articleशोल्डर डिस्लोकेशन में यह सर्जरी बेहद कारगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here