लखनऊ। बीती रात लोहिया संस्थान के एमबीबीएस पाठ्क्रम 2017 बैच के एक छात्र की पॉलिटेक्निक के समीप रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई ,जबकि उसका साथी घायल हो गया ।लोहिया संस्थान में मेडिको छात्र वा अपने साथी की मौत पर सभी दुखी हैं।शाम को एक शोक सभा करके मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Mbbs के मेडिकोज छात्र प्रमोद कुमार दिवाकर (आयु 25 वर्ष) निवासी बरेली का पॉलिटेक्निक फ्लाई ओवर के निकट सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। छात्र प्रमोद कुमार दिवाकर संस्थान में एम0बी0बी0एस 2017 बैच का छात्र था तथा कैम्पस के बाहर कमरा लेकर रहता था और दिनांकः 6 जून की रात में अपने मुंशीपुलिया स्थित निवास पर वापस जा रहा था । इसी बीच भारी वाहन से टक्कर होने पर उसके सिर पर गम्भीर रूप से चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा उसका साथी अच्युत जो एम0बी0बी0एस 2018 बैच का छात्र है, बाइक चला रहा था को भी हल्की चोट लगी ,परंतु वह ठीक है। प्रमोद कुमार दिवाकर को संस्थान के इमरजेंसी में लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पोस्टमार्टम के पश्चात् प्रमोद कुमार दिवाकर के शव को उनके परिवार को सौपा गया जिसे वह बरेली लेके चले गये।
संस्थान में सांय 4ः30 बजे शोक सभा आयोजित की गई। मौके पर समस्त संस्थान प्रशासन वह सभी की आंखें नम थी तथा शोकाकुल परिवार के साथ संस्थान की ओर से संवेदनाएं देते हुए भावभीनी अश्रुपूरित 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करी गई।