यहां हीट स्ट्रोक से 54 डेथ या कोई और कारण, जांच करेगी लखनऊ की टीम

0
399

News. उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच बलिया जिला अस्पताल में अप्रत्याशित रूप से मरीजों की मौत के आंकड़े के बढ़ने के कारणों की जांच की जा सकती है।
अस्पताल प्रशासन के सूाों के मुताबिक जिला अस्पताल में पिछले तीन दिनों में कुल 54 मरीजों की मौत हो चुकी है । इन दिनों बढ़ती हुई गर्मी से मौतें होने के कयास लगाए जा रहे हैं । मौत के कारणों की जांच करने जांच टीम रविवार को लखनऊ से बलिया आ सकती है।

Advertisement

जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के यादव ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि गत जिला अस्पताल में 15 जून को 154 रोगी भर्ती हुए थे, जिसमें 23 रोगियों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हुई है। 16 जून को भर्ती की संख्या 137 व कुल मृत्यु 20 तथा 17 जून को भर्ती की संख्या का आंकड़ा नही प्राप्त हुआ है, लेकिन 11 रोगियों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हुई है। इस तरह से मौतों का आंकड़ा 56 हो गया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि बलिया में रूटीन से ज्यादा लोग मर रहे हैं । उन्होंने बताया कि मरने वालों में 60 साल से अधिक के लोग अधिक हैं ।

वहीं बलिया ालिा अस्पताल पहुंचे आजमगढ़ मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य ओपी तिवारी ने शनिवार को पाकारों से बातचीत में कहा कि बलिया में मौत को लेकर रविवार को लखनऊ से बलिया टीम आ रही है। टीम जांच करेगी कि मौत का क्या कारण हो सकता है । हो सकता है कि कोई ऐसी बीमारी हो , जो पकड़ में न आ रही हो ।

गर्मी व जाड़े में मधुमेह , श्वास व रक्त चाप के रोगियों की मृत्यु दर बढ़ जाती है । इस समय तापमान बढ़ गया है । हो सकता है कि कुछ तापमान का असर हो । बीमारी उभर जाने से मौत हो गई हो । उन्होंने मौत को लेकर पूछे जाने पर स्पष्ट किया है कि उनके पास मौत का कोई आंकड़ा नहीं है

Previous articleKgmu:प्रो.हैदर को FRCP उपाधि
Next article18माह के बाद शिशु का व्यवहार अलग दिखे, ले विशेषज्ञ से सलाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here