लोहिया संस्थान: संविदा कर्मियों ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर दिया ज्ञापन

0
510

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संविदा कर्मियों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर से मुलाकात कि या। संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान मंत्री से वेतन वृद्धि के बारे में बातचीत की।

Advertisement

लोहिया संस्थान के संविदा कर्मियों का आरोप हैं कि लगातार मेहनत के बाद भी संस्थान में उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नही हो रही हैं। उन सभी का लगातार शोषण हो रहा हैं, वेतन में रिवीजन के बादजूद आठ वर्ष तक कोई वेतन नही बढ़ा हैं। संघ के महामंत्री सच्चिता नन्द ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने वेतन निर्धारण करके शासन को भेज दिया है। मगर शासन से अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ। कर्मचारियों का वेतन पिछले आठ वर्ष से नही बढ़ा है ।

संविदा कर्मियों ने कहा कि कोरोना काल में अभूतपूर्व सेवा करने के बावजूद वेतन में वृद्धि नही की गयी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को वेतन बढ़ोत्तरी करवाने के बात कहते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को उनका हक दिलवाने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विकास तिवारी, मंत्री नीरज यादव, प्रवक्ता लवकेश तिवारी, त्रिभुवन यादव, मनीष वर्मा, हिमांशु शुक्ला मौजूद रहे।

Previous articleमहिलाओं के स्वास्थ्य समस्याएं प्राथमिकता होनी चाहिए: डॉ. गीता खन्ना
Next articleप्रदेशभर की नर्सों ने महासम्मेलन में पुरानी पेंशन की मांग कर भरी हुंकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here