लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(केजीएमयू) का नया कुलपति, डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद को बनाया गया है। यह आदेश मंगलवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव डॉ.सुधीर एम बोडडे ने जारी किया है। केजीएमयू कुलपति प्रोफेसर विपिन पुरी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है ।
वर्तमान में डा. सोनिया नित्यानंद लोहिया संस्थान की निदेशक हैं। वह किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति बनने के बाद यहां की चिकित्सा व्यवस्था के साथ चिकित्सा अधिकारी को बेहतर करना चाहती हैं। उनका उद्देश्य शोध कार्य को और उच्चस्तरीय करना है। किंग चिकित्सा विश्वविद्यालय का परचम विश्व स्तर पर और जोर शोर से फैलाना है।
राजभवन से जारी आदेश में डॉ.सोनिया नित्यानंद को केजीएमयू में ज्वाइन करने की तिथि से अगले तीन साल के लिए कुलपति बनाया गया है। मालूम हो कि डॉ.सोनिया नित्यानंद संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हिमाटोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष हैं, जहां से उन्हें लोहिया संस्थान में निदेशक नियुक्त किया गया था। अब उन्हें केजीएमयू का कुलपति नियुक्त किया गया है। केजीएमयू के वर्तमान कुलपति का कार्यकाल 10 अगस्त 2023 को पूरा होगा, जिसके बाद नवनियुक्त कुलपति, कार्यभार ग्रहण करेंगी। डा. सोनिया नित्यानंद के कुलपति बनने की घोषणा के बाद उन्हें बधाई देने का तांता लग गया था।