Kgmu की नवनियुक्त कुलपति प्रो सोनिया कार्यभार संभाला

0
561

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नयी कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने वर्तमान कुलपति ले.जन डा. विपिन पुरी का कार्य काल पूरा होने पर कार्य भार ग्रहण किया। प्रो. सोनिया नित्यानंद अभी तक लोहिया संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी सम्हाल रही है। नव नियुक्त कुलपति सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू में चिकित्सा के साथ चिकित्सा शिक्षा को उच्चस्तरीय बनाना है।

Advertisement

उनका कहना है कि अभी तक जो विभाग केजीएमयू में स्थापित नहीं हो सके है। उनकी स्थापना के साथ रिसर्च वर्क को बढ़ावा देना है। उनका मानना है कि इससे मरीजों को आैर बेहतर इलाज मिल सकेगा। केजीएमयू के डाक्टरों की पहचान विश्वस्तर पर है। इसको आैर नया आयाम देने की कोशिश की जाएगी। नैक में केजीएमयू को और बेहतर स्थान दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा।

डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू में मरीजों को अभी भी बेहतर इलाज मिल रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए तंत्र विकसित किया जाएगा। यहां मरीजों का दबाव काफी है। डॉक्टर व कर्मचारियों के खाली पदों को भरा जाएगा। जिन विभागों में मरीजों का दबाव अधिक है। उनमें प्राथमिकता के आधार पर भर्ती की जाएगी। इससे मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन के नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। मानकों को पूरा करा जाएगा। डा. सोनिया का मानना है कि अनुशासन से ही संस्थान की तरक्की संभव है। इससे समझौता नहीं किया जाएगा।

Previous articleकैंसर संस्थान:भारत निर्माण में भागेदारी निभाएंगे का संकल्प लिया डाक्टरों और कर्मचारियों ने
Next articleCM ने kgmu में 25 वें लिवर ट्रांसप्लांट कर सिल्वर जुबली होने पर दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here