लखनऊ ।राजधानी के अलीगंज क्षेत्र में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) में नौंवी कक्षा के छात्र की बुधवार को क्लासरूम में हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएमएस की सेक्टर ओ अलीगंज ब्रांच में कक्षा 9 में पढ़ने वाले आतिफ सिद्दीकी (14) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। हालांकि पोस्ट मार्टम में मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Advertisement

बताया जाता है कि आतिफ क्लास में पढ़ाई के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। क्लास में मौजूद अध्यापक और नर्स उसे पास के निजी अस्पताल ले गये । जहां सीपीआर भी दिया गया। यहां से केजीएमयू के लारी कार्डियो लाजी लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

सीएमएस के मीडिया समन्वयक हरिओम शर्मा ने बताया कि 14 वर्षीय छात्र सुबह स्वस्थ था। सातवें पीरियड में वह अचानक सीट से नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। क्लासरूम में मौजूद टीचर नदीम विद्यालय में मौजूद नर्स के साथ बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इस बीच छाा के डाक्टर पिता को भी घटना की जानकारी दी गयी। परिजन और स्कूल स्टाफ उसे मेडिकल कालेज अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान छाा ने दम तोड़ दिया।

उन्होने बताया कि छात्र की मौत से स्कूल प्रशासन और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गयी।
मृत छात्र की आत्मा की शांति के लिये सीएमएस की सभी शाखाओं में शोक सभा आयोजित की गयी।

Previous articleमंत्रोच्चारण के साथ श्रृंगार हुआ गणपति महाराज का
Next articleडिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक ने आस्कर योग केन्द्र के गणपति महोत्सव पहुंच की पूजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here