महाराष्ट्र के इस सरकारी अस्पताल में लापरवाही से 12 नवजात सहित 24 की मौत

0
664

न्यूज । महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में बीते 24 घंटों में 12 नवजात शिशुओं के साथ इतने ही वयस्कों की मौत हो गई‌। इससे क्षेत्र में हड़कंप मचा है। बताया जाता है वहां दवाओं की कमी बनी है। इस कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाता है।

Advertisement

अस्पताल के डीन ने इसके लिए दवाओं और अस्पताल के कर्मचारियों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नांदेड़ के शंकरराव चव्हान सरकारी अस्पताल के डीन ने कहा की बीते 24 घंटों में हुई 24 मौतों में 12 वयस्कों की मौत “विभिन्न बीमारियों, ज्यादातर सांप के कांटने से हुई है.

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में छह नवजात बच्चे और छह नवजात बच्ची की मौत हो गई. 12 वयस्कों की भी कई बीमारियों से मौत हो गई. अधिकतर मौतें सांप कांटने से हुई. अस्पताल प्रशासन ने यह भी माना कि उनके पास दावों की कमी हो गई है जहां से दवा आनी थी, वह नहीं आ पाई स्थानीय स्तर से दवा खरीदनी पड़ रही है।

उनका कहना है कि 70 -80 किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा अस्पताल नहीं है। जिसके कारण वहां पर मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है, जिससे अस्पताल का बजट बिगड़ जाता है। कोशिश की जा रही है किसी को दावों की कमी न होने पर पाये।

Previous articleदेश व धर्म को समर्पित होता है संत का जीवन : सीएम योगी
Next articleभारत कर रहा है स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA) की बढ़ती चुनौती का सामना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here