मोहाबा में बनेगा 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर

0
480

भवन निर्माण के लिए डिप्टी सीएम ने जारी किया बजट

Advertisement

बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को मिलेगा लाभ, प्रथम किश्त जारी

लखनऊ। मोहाबा में 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर का भवन बनेगा। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया। मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ भी नहीं लगानी होगी। बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महोबा में 13455.06 लाख रुपए की लागत से 200 बेड का अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के भवन का निर्माण होगा। अधिकारियों को अविलंब निर्माण कार्य शुरु कराने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अस्पताल बनने से मरीजों को फायदा होगा। महोबा एवं आसपास के बुंदेलखण्ड के लगभग 2000 मरीज प्रतिदिन लाभान्वित होंगे। जन-सामान्य को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पहली किस्त के रूप में उनके द्वारा 10 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। इस अवमुक्त धनराशि से भवन निर्माण होगा। आधुनिक उपकरणों से अस्पताल को लैस किया जाएग।

*मरीजों की दौड़ कम होगी*
ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीजों को इलाज हासिल करने में आसानी होगी। मरीजों व तीमारदारों की दौड़ भी कम होगी। समय पर इलाज से मरीजों की जान बचाना आसान होगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है।

Previous articleफास्ट फ़ूड में अजीनोमोटो हेल्थ को यह नुकसान पहुंचाता है
Next articleमांग पूरी न होने पर आंदोलन करेंगे आउटसोर्सिंग कर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here