भावुक हो गयी महिमा चौधरी ने दिया ब्रेस्ट री कंस्ट्रक्शन का दिया परामर्श

0
472

लखनऊ। स्तन कैंसर के इलाज के लिए कई बार स्तन निकाला जाता है। इससे महिलाओं के आत्मविश्वास में कमी आती है। सामाजिक और मानसिक परेशानी की शिकार होती है। ऐसे में महिलाओं को दोबारा स्तन बनवाने के लिए आगे आना चाहिए। फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने शनिवार को ब्रोस्कान 2023में बताया कि अपना अनुभव शेयर करते हुए पांच साल पहले मुझे स्तन कैंसर हुआ। मैं काफी परेशान थी। मेरे दो छोटे बच्चे उनके भविष्य को लेकर चिंतित थी। इलाज के बाद कैंसर भी ठीक हुआ । इस दौरान पूरा स्तन निकाल दिया गया। हमने ब्रोस्ट री कंस्ट्रक्शन सर्जरी करायी। पूरी तरह सामान्य महिला की तरह जिंदगी जी रही हूं। इस दौरान वह भावुक भी हो गयी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आठ में एक औरत को कैंसर हो चुका है या होगा। ब्रोस्ट कैंसर का इलाज है । शुरुआत में इलाज हो ठीक रहता है। कैंसर ठीक हो गया तो सोचते है कि कैंसर ठीक तो हो गया लेकिन री कंस्ट्रक्शन पर ध्यान नहीं देते है। अभिनेत्री महिमा ने कहा कि घर के मर्द महिलाओं को प्रोत्साहित करें। इस मामले में जागरूकता की काफी कमी है। पुरुष के सिर के बाल गिर जाते है, तो वह लगवाते है हम लोग दोबारा स्तन क्यों नहीं बनवा सकते हैं।

‍छवि मित्तल ने कहा कि कैंसर के बाद की लाइफ काफी हद तक री कंस्ट्रक्शन पर निर्भर करती है। मुझको भी चार साल पहले स्तन कैंसर हुआ था जिसके इलाज के बाद दोबारा स्तन का री कंस्ट्रक्शन कराया।

Previous articleकैंसर का इलाज हो रहा है हाईटेक: डिप्टी सीएम
Next articleदेश-धर्म की रक्षा की प्रेरणा देता है सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान : योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here