खांसी, बुखार और सांस के रोगियों की होगी कोरोना टेस्ट

0
355

-कोविड के नये वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Advertisement

लखनऊ । कोविड के नए वैरिएंट को लेकर राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना शुरू हो गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइड लाइन भी जारी कर दी है। इसके तहत खांसी, बुखार और सांस के रोगियों की कोविड जांच की जाएगी। मरीजों की रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रखा जाएगा।

क्रिसमस, न्यू ईयर को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल के अनुसार क्रिसमस, न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर लोगों की भीड़ जुटेगी। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटेगी। इसको देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरुरी होगा। सरकारी, निजी अस्पतालों के साथ ही सीएमओ ने निर्देश जारी किया है। यदि कोविड की जांच आरटीपीसीआर पॉजिटिव निकली तो इन मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल लेकर जांच करायी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि केरल सहित देश के कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती होने वाले खांसी, जुकाम, बुखार के रोगियों की आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए गए है।

Previous articleअयोध्या में हों कुम्भ जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं: डिप्टी सीएम
Next articleदो वर्ष में शिशु को खसरा हुआ , तो हो सकती है न्यूरो की यह बीमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here