महानिदेशक से फार्मेसिस्ट फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल मिला, जल्द नियुक्तियां करने की मांग की

0
392

लखनऊ । महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश डॉ बृजेश राठौर से फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। अध्यक्ष सुनील यादव ने प्रदेश में चल रही फार्मासिस्टों के रिक्त पदों की जानकारी दी और जल्द नियुक्तियां करने का आग्रह किया।

Advertisement

महानिदेशक डॉक्टर बृजेश राठौर ने कहा कि नियमानुसार शासन की संस्तुति के बाद रिक्त पदों पर भर्तियां निकलने की प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि जहां-जहां रिक्त पद है वहां पर फार्मासिस्टों की तैनाती की सके। उन्होंने फेडरेशन से अपील किया कि वर्तमान में फार्मासिस्टों की भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है इस क्रम में सभी अपनी जिम्मेदारियां का बेहतर ढंग से निर्वहन करें।
निदेशक पैरा मेडिकल डॉ सुषमा सिंह, विशेष कार्य अधिकारी वेद प्रकाश यादव से भी नव वर्ष पर शिष्टाचार मुलाकात की गई।

बताते चलें कि प्रदेश में फार्मेसिस्ट के हजारों पद रिक्त हैं, उच्चतम न्यायालय ने भी नियुक्ति के आदेश दिए हैं ।
प्रतिनिधिमंडल में अशोक कुमार महामंत्री, राजेश सिंह संगठन मंत्री, यूथ विंग के अध्यक्ष आदेश कृष्ण, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार , संविदा संघ के अध्यक्ष प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे ।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने समाज के वंचितों को आवाज दी: डा धीमन
Next articleक्वीन मेरी: और वह जिगर के टुकड़े को अनाथ कर चले गये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here