PGI: 22 को OPD में नये पर्चे नहीं बनेंगे, पुराने मरीज देखें जाएंगे

0
842

लखनऊ । प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस आदेश के तहत संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने घोषणा की है कि 22 जनवरी, सोमवार को ओ पी डी में नये पंजीकरण नहीं होंगे। इसके अलावा जिन पुराने रोगियों को ओ पी डी परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है।

Advertisement

उन्हे ओ पी डी में देखा जायेगा। वहीं जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जाँचो की तारीख पहले से निश्चित है, उनकी जांचे भी होंगी। पीजीआई में 24 hrs lab यथावत चलती रहेगी, जबकि ओ पी डी सैम्पल कलेक्शन बंद रहेगा।

इमरजेंसी सेवाएं यथावत चलेगी। पीजीआई प्रशासन का मानना है कि पीजीआई में गैर जनपदों से के अलावा अन्य राज्यों से भी मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं सोमवार को भीड़ ज्यादा होती है। इसलिए सभी को पहले से सूचना देना आवश्यक है।

Previous articleखड़े होकर भोजन करना है गलत, हो सकती है यह बीमारी : प्रो.कपूर
Next articleअयोध्या में लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे तैनात डाक्टर बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here