लखनऊ। बसंत पंचमी पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, चकगजरिया स्थित कैंसर संस्थान और लोहिया संस्थान में मां सरस्वती की भव्य पूजा अर्चना की गयी। सुबह से भक्ति भाव से डॉक्टर,मेडिको, कर्मचारी, मरीज और तीमारदारों ने पूजा कार्यक्रम में भाग लेकर नमन किया। सभी ने मां से बुद्धि, विवेक व स्वास्थ्य की कामना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
केजीएमयू में प्रशासनिक भवन के सामने शताब्दी पार्क में मां सरस्वती मंदिर के आस-पास फूलों से भव्य रंगोली मेडिक ोज ने बनायी। मंदिर परिसर को फूलों से सजाने के साथ मां की प्रतिमा को भी सजाया गया। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद समेत अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों ने हवन करने के साथ ही पूजा अर्चना की।
कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में उज्जवल धवला मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गयी। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला, वित्त अधिकारी प्रकाश सिंह, रेडियोथेरेपी विभाग के प्रमुख डॉ. शरद सिंह अन्य डॉक्टरों ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की कृपा बनी रहने की प्रार्थना की।
डॉ. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि ज्ञानाधीनं जगत सर्वम पर आधारित है जिसका अर्थ है कि यह सारा जगत ज्ञान के ही अधीन है। ज्ञान के बिना अधंकार है। लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में बसंत पचंमी पर भव्य पूजा का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूर्जा अर्चना की, जिसमें डाक्टर्स व अन्य मेडिकोज के अलावा अन्य लोग शामिल हुए।