लखनऊ। राजधानी के सीतापुर रोड स्थित निजी अस्पताल के संचालन पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोक लगा दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पत्र जारी कर अस्पताल में इलाज संबंधित सभी प्रकार की गतिविधि रोकने को कहा है। ऐसा न करने पर विधिक कार्रवाई करने का दावा किया गया है।
दरअसल वर्ष 2023 में इलाज के दौरान अदिति (17) की मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुये पुलिस से शिकायत की थी। इसके अलावा पीड़ित पिता ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत की थी।
शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। तीन सदस्यीय जांच टीम ने इलाज में लापरवाही के आरोप को सही पाया, जिसके बाद सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने अस्पताल के संचालन पर रोक लगा दी है। साथ ही अस्पताल का पंजीकरण भी निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल संचालक की तरफ से इस प्रकरण में स्पष्टीकरण भी दिया गया था। उसमें भी खामियां मिली हैं।
सीएमओ के इस आदेश के बाद भी यदि अस्पताल का संचालन होता है, वहां पर किसी भी मरीज का इलाज किया जाता है, तो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विधिक कार्रवाई हो सकती है।