बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

0
385

लखनऊ। वर्ष 2024 की जनवरी से लेकर अब तक राजधानी में 27 मरीज स्वाइन फ्लू के मिल चुके हैं। दो महीने में केवल पीजीआई में 24 लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित मिले हैं। इनमें पीजीआई के डाक्टर व कर्मचारी भी शामिल है। वहीं शुक्रवार को आलमबाग के निजी अस्पताल में एक और स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीज भर्ती है, 33 वर्षीय इस युवक का मौजूदा समय में इलाज चल रहा है। पीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमन के बताया कि मिले मरीजों में स्वाइन फ्लू के मरीजों में हल्का संक्रमण मिला है, जो कि ठीक हो जाएगा। केजीएमयू में जांच में स्वाइन फ्लू के संक्रमित मरीज मिले है,जिनमें संक्रमण बहुत हल्का है।

Advertisement

राजधानी में बीते 2 महीने में करीब 27 मरीज स्वाइन फ्लू से पीड़ित मिले है। खास बात यह है कि इनमें ज्यादा मरीज पीजीआई के डाक्टर व कर्मचारी हैं। मौजूदा समय में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 22 से अधिक मरीज पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं।

वहीं शुक्रवार को राजधानी में एक नए मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। यह मरीज प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर मरीज को परिजनों ने अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की माने तो खांसी और पेट दर्द की शिकायत स्वाइन फ्लू के लक्षणों को स्पष्ट नहीं करते है। अपोलो अस्पताल से पूरी जानकारी मांगी गई है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमन ने बताया कि दो महीनों में दो सौ नमूनों का परीक्षण में 13 प्रतिशत नमूने इंफ्लुएंजा ए (पीडीए) नौ प्रतिशत स्ट्रेन मिला है। मरीजों में ज्यादातर गैर जनपद व लखनऊ के है, इससे यह नहीं क हा जा सकता है कि राजधानी में स्वाइन फ्लू संक्रमण फैला है। उनका कहना है कि जैसे- जैसे तापमान बढ़ेगा। वायरल श्वसन संक्रमण कम होता जाएगा। शुक्रवार को आलमबाग स्थित अपोलो अस्पताल में एक स्वाइन फ्लू के मरीज की पुष्टि हुई है।

सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया है कि पूरी जानकारी के लिए अपोलो अस्पताल को पत्र भेजा गया है, जिसका जवाब अभी नहीं मिला। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीज आ तो रहे है,लेकिन इनमें जटिल संक्रमण नही है।

Previous articleBJP ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की
Next articleप्रोस्टेट में सर्जरी की जरूरत नहीं, इस तकनीक से होगा सफल इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here