लखनऊ। भारतीय जलवंशी महासभा ने शुक्रवार को महर्षि कश्यप एवं निषाद राज जयंती पर दुबग्गा स्थित एन के लान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके अलावा भव्य शोभायात्रा बालागज चौराहे तक निकाली गयी। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बिंद्रा प्रसाद धुरिया ने समाज को शिक्षित होने के साथ ही संगठित होने विशिष्ट अतिथियों में रामदेव निषाद ,श्रीमती इंद्रावती बिन्द नागेंद्र कश्यप डा. पुष्पेन्द्र डा. देवेन्द्र कश्यप, डा. राजमोहन निषाद ने अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि बिंद्रा प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है। महासभा के अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने समाज को आगे बढ़ाने एकजुट करने तथा समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख में शामिल होने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगो की उपस्थिति में एक भव्य शोभा यात्रा एन के लान से बालागंज चौराहे तक निकाली गयी। जहां पर निषाद राज मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यापर्ण किया। कार्यक्रम का संचालन महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कश्यप ने किया ।
कार्यक्रम को उपाध्यक्ष दयाराम कश्यप, संगठन मंत्री अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष बालकिशन कश्यप, प्रचार मंत्री प्रताप कश्यप, नीरज गौड़, परशुराम कश्यप, देवेंद्र कश्यप, राधेलाल बाथम, शिवम कश्यप, सुधांशु कश्यप, महामंत्री अखिलेश कुमार कश्यप,तथा महासचिव इन्दू प्रकाश कश्यप ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बाराबंकी सीतापुर हरदोई कानपुर से सैकड़ो लोग शामिल थे।