लखनऊ। लड्डू खाने से फूड पहुंचने का शिकार हुए एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बलरामपुर अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर हैं।
बताते चलें कि पुराने लखनऊ के मेहंदी गंज क्षेत्र में मिठाई की बड़ी दुकान से खरीदे के लड्डू खाकर करीब एक दर्जन बच्चे उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
अभिभावकों ने बच्चों को बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार देर रात भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि इसी इलाके के एक परिवार में एक बच्ची का जन्म हुआ था। जिसकी खुशी में परिजनों ने लड्डू और अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण किया था। यह सब बच्चों को ज्यादा बनता गया था।
जिसको खाने के बाद बच्चे बीमार हुए। हालत बिगड़ने पर सभी बच्चों को आनन – फानन में परिजन बलरामपुर अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरो ने उनका उपचार शुरू किया, सभी बच्चों की हालत अब ठीक बताई जा रही है।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक का कहना है कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं कुछ बच्चों को छुट्टी भी दे दी गई है।