लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मतदाता जनजागरण हेतु सम्पूर्ण भारत में संत यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
गणेश शंकर पवार ने बताया कि आयोजित संत यात्रा से पूज्य संतो के श्रीमुख से प्राप्त मार्गदर्शन द्वारा समाज निश्चित रूप से प्रेरित होगा और देश में शत प्रतिशत मतदान होगा और सभीको विषयक उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा।
योजनान्तार्गत दिनांक 11 मई, 12 मई को लखनऊ पश्चिम में संतो का प्रवास हो रहा है, इसी क्रम में बुद्धेश्वर मंदिर में प्रातः 10 बजे, रामनगर, राजाजीपुरम में सायं 6 बजे और गाँधी पार्क, लालकुआं में 7:30 दिनांक 11मई एवं 12 मई को प्रातः 9 बजे रिवर बैंक कॉलोनी रघुवीर नगर 11 बजे अयोध्या प्रसाद धर्मशाला भरत नगर 5 बजे बजरंग नगर एवं 7 बजे त्रिदेव महादेव मंदिर ठाकुरगंज लक्ष्मण नगर में नैमिष से आए हुए पूज्य संत त्यागी , आनंदगिरि श्री उदासीन अखाड़ा के महन्त धर्मेन्द्र दास लीला पुरी जगन्नाथ पुरी राम जानकी मन्दिर के महन्त कौशल दास जी महन्त अभिषेक मुनि जी रजनीश के श्रीमुख से स्थानीय जनों को आशीर्वचन, विषयक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यक्रम में प्रान्त अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना प्रान्त मंत्री देवेंद्र प्रान्त उपाध्यक्ष ओम प्रकाश प्रांत कार्यालय प्रमुख सन्तोष विभाग मंत्री योगेश जिला उपाध्यक्ष अंकुश सूरी अमित तिलहरी जिला सह मंत्री मनोज अरुणेंद्र जी जिला बजरंग दल संयोजक राजवीर सिंह किशोर शर्मा सेवा प्रमुख विशाल कोहली जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गणेश शंकर पवार डॉक्टर रश्मि चतुर्वेदी,अंकुर जायसवाल एवं अन्य स्थानीय मातृ शक्ति की बहनें भाई गुजराती समाज के अध्यक्ष चंदू गुजराती जैन समाज के संजीव जैन जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री पंकज तिवारी ने किया।