आज अस्पतालों में बंद रहेगी OPD, इमरजेंसी में मिलेगा इलाज

0
279

लखनऊ। चिकित्सा संस्थान केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआई व कैं सर संस्थान सहित अन्य अस्पतालों में सोमवार को ओपीडी का संचालन नहीं होगा। सभी जगह इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी। बीमार लोगों को इलाज के लिए ओपीडी की बजाए इमरजेंसी जाना होगा। वहीं मतदान केंद्रों पर अचानक बीमार होने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए अस्पतालों में दस-दस बेड रिजर्व कर दिया गया है। इमरजेंसी दवाओं से लेकर आवश्यक इंतजाम कर लिये हैं। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी का रोस्टर जारी कर दिया है।

Advertisement

केजीएमयू, लोहिया संस्थान सहित पीजीआई में ओपीडी बंद रहेगी। इन चिकित्सा संस्थानों में इमरजेंसी चालू रहेगी। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर बीमार होने वाले कर्मचारियों के लिए बेड रिजर्व कर दिये गये हैं।

सभी दवाओं की इमरजेंसी में व्यवस्था हैं। तीन पॉली में डॉक्टर व स्टॉफ की ड्यूटी तैनात कर दी गयी है। आईसीयू में बेड रिजर्व किए गए हैं, ताकि दिक्कत होने पर उन्हें शिफ्ट कराया जा सके।
सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया इमरजेंसी में दस बिस्तर रिसर्व कर दिये गए हैं। ओआरएस समेत इमरजेंसी दवाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं।

Previous articleमतदान केंद्र पर बीमार होने पर तत्काल पहुंचेगी एम्बुलेंस
Next articleघबराएं नहीं , मतदान में चलेंगे ई बसें, ऑटो और ई रिक्शा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here