PGI: एम्स के समतुल्य ग्रुप ए और बी के अधिकारियों, कर्मचारियों को पेशेंट केयर एलाउंस

0
253

लखनऊ । एम्स के समतुल्य ग्रुप ए और बी के अधिकारियों और कर्मचारियों को पेशेंट केयर एलाउंस सातवें वेतन आयोग के अनुसार एम्स नई दिल्ली के लोगो को मिल रहा हैं, लेकिन संजय गांधी पीजीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों के ग्रुप ए और बी के लोगों को पेशेंट केयर एलाउंस को प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने वित्त विभाग ने कैबिनेट की बैठक में बजट को पास कर लिया हैं।

Advertisement

अब उन कर्मचारियों और अधिकारियों को भी रुपये 5300/-प्रतिमाह मिलने लगेगा।

मरीज से जुड़े लोगो में ग्रुप ए से चीफ फिजियोथेरेपिस्ट, चीफ डायटीशियन, चीफ मेडिकल सोशल सर्विस आफिसर, चीफ टेक्निकल ऑफिसर (परफयूजन),सुपरिटेंडेंट फिजियोथेरेपिस्ट, ग्रुप बी में सीनियर डायटीशियन, सुपरवाइजर मेडिकल सर्विस आफिसर, सीनियर टेक्निकल आफिसर (रेडियोलाजिस्ट),चीफ टेक्निकल ऑफिसर (रेडियोथेरेपी),सीनियर टेक्निकल आफिसर लैब,डायटीशियन, मेडिकल सोशल सर्विस आफिसर, सेनेटरी आफिसर को मिलने लगेगा।

अभी तक इन लोगो को यह लाभ नहीं मिलता था। यह मांग की सालो से लम्बित थी ।

Previous articleबलरामपुर अस्पताल में लगे भंडारे में डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी हुए शामिल
Next articleअपोलो हॉस्पिटल्स में द विंची-एक्सआई रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम’ से सर्जरी शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here