नियमित टीकाकरण का रिकॉर्ड के लिए अगस्त तक शुरू हो सकता है ‘यू-विन” पोर्टल

0
240

न्यूज। कोविड-19 टीका प्रबंधन प्रणाली ‘को-विन” के प्रतिरूप ‘यू-विन” पोर्टल की शुरूआत अगस्त के अंत तक देशभर में किये जाने की संभावना है, जिसका उद्देश्य नियमित टीकाकरण का एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड रखना है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

वर्तमान में, ‘यू-विन” पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों आैर केंद्र शासित प्रदेशों में प्रायोगिक प्रतिरूप में है, जिसपर डेटा अपलोड शुरू किया जाना अभी विचारार्थ है।
‘यू-विन” प्लेटफॉर्म सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के अंतर्गत, गर्भवती महिलाओं आैर बच्चों के लिए प्रत्येक टीकाकरण कार्यक्रम को दर्ज करता है।
बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-2025 के अंतरिम बजट में घोषणा की थी कि ‘मिशन इंद्रधनुष” के तहत किये जा रहे प्रयासों के साथ-साथ ‘यू-विन” को टीकाकरण के प्रबंधन के लिए देश भर में लागू किया जाएगा।

एक अधिकारी ने कहा, ”यू-विन सभी गर्भवती महिलाओं आैर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड कर टीके की खुराक समय पर दिये जाने को सुनिश्चित करेगा।
एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि यह पोर्टल प्रतिवर्ष 2.9 करोड़ गर्भवती महिलाओं आैर 2.6 करोड़ शिशुओं (0-1 वर्ष) को लक्षित करेगा, जिसके तहत देश भर में 1.2 करोड़ से अधिक टीकाकरण सत्रों के माध्यम से रोकथाम योग्य 12 बीमारियों – डिप्थीरिया, खसरा, रूबेला आैर टेटनस के 11 टीके उपलब्ध कराए जाएंगे.

यह प्लेटफॉर्म कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र की तरह एक समान ‘क्यूआर” कोड आधारित, डिजिटल रूप से सत्यापन योग्य ई-टीकाकरण प्रमाणपत्र तैयार करता है, जिसे लोग कभी भी एक क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यूआईपी के तहत टीकाकरण के रिकॉर्ड वर्तमान में कर्मियों द्वारा तैयार किये जा रहे हैं। अब भौतिक रूप से रिकॉर्ड रखने की परेशानी दूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इससे टीकाकरण की स्थिति को टीका लगाये जाने के दौरान ही अद्यतन किया जा सकेगा।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ”इसके अलावा, अभी व्यक्तिगत ट्रैकिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में लाभार्थियों के बीच टीकाकरण के स्थान आैर तिथि के बारे में जागरूकता का अभाव है आैर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण कवरेज में असमानता है।””
अधिकारी ने कहा, ”इसके अलावा, एक आैर बड़ा मुद्दा यह है कि निजी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में टीकाकरण का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है।

‘यू-विन” टीकाकरण सेवाओं के लिए सूचना का एकल रुाोत बनने जा रहा है जो गर्भावस्था के विवरण, नवजात शिशु के पंजीकरण आैर जन्म के समय टीकाकरण को रिकॉर्ड करेगा। यह टीकाकरण की स्थिति आैर प्रसव के परिणाम आदि को अद्यतन करेगा।

Previous articleसावन महोत्सव में कवियों ने कविताओं व ग़ज़लों से किया मंत्रमुग्ध
Next articleवर्ष 2020 की होम्योपैथी परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here