मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर Kgmu व लोहिया संस्थान के इंटर्न डॉक्टरों का प्रर्दशन

0
235

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस इंटर्न डाक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इन डाक्टरों के हाथों में नारे लिखे पोस्टर थे, मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इंटर्न डाक्टरों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से इंटर्न डॉक्टर को मात्र 12000 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानदेय को बढ़ाकर 30,000 रुपये किया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि देश के कई अन्य प्रदेशों में इंटर्न डॉक्टर को 25000 से 30000 रुपये तक मानदेय दिया जा रहा है। इन सभी का कहना है कि इंटर्न डाक्टरों का यह प्रदर्शन प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों में चल रहा है। उधर शाम को केजीएमयू के इंटर्न डाक्टरों ने परिसर में पैदल मार्च करते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग की।

Advertisement

दोपहर में लोहिया संस्थान में एमबीबीएस इंटर्न डाक्टरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि उनके वेतन को बढ़ाया जाए। डाक्टरों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं सुनी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

वही शाम को केजीएमयू के इंटर्न डाक्टर भी मानदेय को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन करने लगे। यह सभी केजीएमयू सेल्बी हाल से लेकर गेट नम्बर एक तक पैदल मार्च करते हुए मानदेय को बहुत कम बताया। सभी का एक मत से कहना है कि उनका मानदेय 25 से 30 हजार रुपये तक निर्धारित करें।

Previous articleKgmu: 30 वर्ष से अनुबंधित निजी मेडिकल सेंटर हटेगा
Next articleआवंटन घोटाले में lda संयुक्त सचिव सहित चार को सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here