इस मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत की जांच के आदेश दिया डिप्टी सीएम ने

0
196

देवरिया मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत के मामले की जाँच होगी

Advertisement

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जाँच के आदेश दिये हैं
कानपुर देहात में बिना डिग्री नर्सिंग होम के संचालन की सीएमओ करेंगे जाँच

लखनऊ। देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में इलाज के दौरान युवक की मौत के मामले की जाँच होगी। बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जाँच के आदेश दिये हैं। साथ ही कानपुर देहात के झींझक में बिना चिकित्सकीय डिग्री के नर्सिंग होम संचालन के प्रकरण की भी जाँच होगी।
देवरिया के बरियारपुर स्थित बैकुंठपुर निवासी आर्दश जायसवाल (18) की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन युवक को लेकर महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में पहुँचे। परिजनों ने पंजीकरण कराने में 45 मिनट लगाने का आरोप लगाया था। परिवारजनों का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने से युवक की मौत हो गई थी।
घटना का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। डिप्टी सीएम ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को पूरे प्रकरण की जाँच के निर्देश दिए गए हैं। यदि मामले में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

वहीं, कानपुर देहात के झींझक में बिना चिकित्सकीय डिग्री नर्सिंग होम संचालन संबंधी खबर वायरल हुई थी। उन्होंने सीएमओ को मामले की जाँच के आदेश दिये हैं। जाँच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Previous articleतबादला होकर आए फार्मासिस्टों का हुआ परिचय समारोह
Next articleमरीज की मौत से आक्रोशित तीमारदारों ने डा. रविदेव को बुरी तरह पीटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here