लोहिया संस्थान : डिप्टी सीएम ने धरना दे रहे रेजीडेंट डाक्टरों से की मुलाकात, दिया आश्वासन

0
105

लखनऊ। डॉ .राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एचपीवी टीकाकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार के लिए आधुनिक संचार के माध्यम से कराया जाना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने संस्थान पहुंचते ही धरना प्रदर्शन कर रहे रेजीडेंट डाक्टरों से मुलाकात की आैर प्रदेश सरकार की ओर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह थे। इसके अलावा कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी संकाय सदस्य नर्सिंग कर्मचारी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राये इत्यादि उपस्थित रही।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संस्थान द्वारा किये जा रहे सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एचपीवी टीकाकरण के कार्य की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया बन्धुओं से भी जागरूकता प्रसार के लिए आग्रह किया। उन्होने बताया की मरीजो से प्राप्त प्रतिक्रिया के माध्यम से उन्हें संस्थान द्वारा दी जा रही गुणवत्तापरख सेवाओं का संज्ञान प्राप्त हो जाता है और इलाज के मरीज पीजीआई के बाद लोहिया संस्थान ही आना चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा संस्थानों में जटिल इलाज के लिए आधुनिक संसाधनों को उपलब्ध करा रही है। ताकि जटिल बीमारी का इलाज प्रदेश में कम शुल्क में किया जा सके।

संस्थान के निदेशक प्रो. सी एम सिंह ने सम्बोधन में सर्वांइकल कैंसर के आकडें साझा करते हुये बताया कि सर्वांइकल कैंसर भारतीय महिलाओं में होने वाला दूसरा प्रमुख कैंसर है। केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एचपीवी टीकाकरण मुहीम उनके दिल के करीब है, और उसकी शुरूआत किस प्रकार हुयी उस पर विस्तृत रूप से अपने विचार साझा किये।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने आंकडों को साझा करते हुये कहा कि कितने ही सर्वांइकल कैंसर के मरीजों की जानकारी प्राप्त ही नहीं हो पाती है। इसका इसका सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता इस बीमारी के इलाज में सहायक होगी।

इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की लगभग 150 छात्राओं का मुफ्त एचपीवी टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीकाकरण शिविर में आई छात्राओं को संस्थान द्वारा भेंट स्वरूप जूट बैग, किताबें, कलम और डायरी भी दी गयी। इस अवसर पर डॉ नीतू सिंह द्वारा लिखी गयी अंग्रेजी पुस्तक सल्यूशनस अ गर्लस गाइड फ्रॉम टॉडलर टू टीन का भी विमोचन कि या गया।

Previous articleसुनील यादव “फार्मेसी अनमोल रतन सम्मान-2024” से सम्मानित
Next articleकोलकाता कांड: PGI फैकल्टी शनिवार से 24 घंटे हड़ताल पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here