UTI इंफेक्शन के अलावा और भी कारण हो सकते यूरीन में जलन के

0
125

लखनऊ। केजीएमयू के पूर्व कुलपति डा. के एम सिंह के सम्मान में रविवार को होटल क्लार्क में एसोसिएशन आफ प्राईवेट गायनेकोलाजिस्ट आफ लखनऊ ने महिलाओं में होने वाली बीमारियों व निराकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. एम. के मित्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

Advertisement

संगोष्ठी में विशेषज्ञ गायनेकोलाजिस्ट एवं यूरोलाजिस्ट मौजूद थे। गेस्ट आफ आनर के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. चन्द्रावती एवं डा. मन्जू शुक्ला मौजूद रही।

संगोष्ठी में गायनोकोलाजी के नये आयामों पर चर्चा करते हुए पैनल चर्चा करते हुए डा. राकेश कपूर, डा. रुक्साना खान, डा. उमा सिंह. डा. एस पी जैसवार मौजूद थी। संगोष्ठी में डा. प्रीति कुमार ने कहा कि गायनेकोलाजी सर्जरी में यूरोलाजी के जटिलताओं को सही समय पर समझना और इलाज करना ही मरीज के लिए बेहतर रहता है ।

महिलाओं मे विभिन्न यूरोलाजी लक्षणों के लक्षणों पर चर्चा करते हुए डा. अपूल गोयल, डा. बीना टन्डन व डा. दीपा कपूर के पैनल ने जटिल बीमारियों पर बहुत महत्वपूर्ण चर्चा की गयी। संगोष्ठी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुनीता सिंह ने कहा कि महिलाओं में अक्सर यूटीआई की समस्या हो जाती है। इसमें महिलाओं में पेशाब के जलन की समस्या को हमेशा यू.टी.आई. (यूरीन ट्रैक इफेक्शन ) से जोड़कर नही देखना चाहिए, बल्कि उसका जाँचो के माध्यम से बीमारी के कारणों की पहचान आवश्यक होती है, तभी सही इलाज सम्भव है। संगोष्ठी में डा. सुनीता चन्द्रा, अध्यक्ष, डा. तनुश्री गुप्ता एव डा. सुमिता अरोरा, सचिव मौजूद थी।

Previous articleएम्स की तर्ज पर विकसित करें पीजीआई: ब्रजेश पाठक
Next articleSeven month के शिशु के पेट में निकला भ्रूण, हुई सर्जरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here