ट्रामा सेंटर में 20 नये जनसम्पर्क एक्सीक्यूटिव व 10 सिक अटेडेंट की तैनाती
मरीजों व तीमारदारों को इलाज में कराने में करेंगे मदद
लखनऊ। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में मरीजों व तीमारदारों को समय पर जानकारी व पूछताछ में दिक्कत होती है। इसके लिए 20 नये जनसम्पर्क एक्सीक्यूटिव व 10 सिक अटेंडेंट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु हो गयी है।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. केके सिंह ने बताया कि अभी तक ट्रामा सेंटर में प्रत्येक शिफ्ट में एक एपीआरओ आैर एक जेआरओ ही नियुक्ति है।
जिससे मरीजों व तीमारदारों को जांच व विभागों की जानकारी के लिए असुविधा का सामना करना पड़ता है। केजीएमयू प्रशासन ने 20 नये जनसम्पर्क एक्सीक्यूटिव व 10 सिक अटेंडेंट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु कर दी है।
शुक्रवार को इन दोनों पदों पर संविदा से नियुक्ति साक्षात्कार किया गया। साक्षात्कार के बाद इनकी नियुक्त तत्काल प्रभाव से कर दी गयी है। ताकि मरीजों को विभिन्न प्रकार की जानकारी व एम्बुलेंस से वार्ड में शिफ्ट करने में सहायता मिल सके।