लखनऊ । विश्व हिंदू परिषद के गौरवशाली 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शहनाई गेस्ट हाउस, रामनगर, राजाजीपुरम, पश्चिम विधान सभा, अवध प्रांत में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गणेश शंकर पवार ने बताया की कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में संजीव जैन, प्रखंड अध्यक्ष, रामनगर प्रखंड वह 10 प्रखंड उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर साधना बाजपेई, शिक्षा विद, गीतकार एवम बॉलीवुड कलाकार, उपस्थित थीं।
प्रांत उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, तड़ियन मंदिर के महंत रमाकांत दास की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज मिश्रा, जिला सह मंत्री, लखनऊ पश्चिम ने किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं स्थापना दिवस को षष्टी पूर्ति वर्ष के रूप में संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन चिन्मयानंद के आश्रम, पवई सागर में स्थापित, विश्व भर में संपूर्ण हिंदू समाज को जाति, मत, पंथ, भाषा क्षेत्र से ऊपर उठ कर, संघठित करने, सशक्त मठ, पूर्वज परंपरा, मान्यता, मानबिन्दु गौरव पर आधारित संस्कारों की पुनर्प्रतिष्ठा करने के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लेने वाले लोगों द्वारा हिंदू को खड़ा करने का संकल्प लेकर महान संगठन के रूप में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई।
उन्होंने कहा कि 1966 में महाकुंभ तीर्थ में परिषद द्वारा आयोजित प्रथम विश्व हिंदू सम्मेलन के बाद हिंदुओं के जीवनमूल्यों की रक्षा के संकल्प के कारण संगठन में विराट एकजुटता थी। 1983 में भाषा और संप्रदाय के नाम पर संघर्ष खड़ा करने का प्रयास पूरे देश में चल रहा था। इतने कठिन और चुनौतीपूर्ण काल में काउंसिल ने “एकात्मता यात्रा” के नाम से एक अभिनव कार्यक्रम शुरू किया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के, विभाग के, जिले के पदाधिकारियों के साथ ही विभाग मंत्री योगेश शर्मा और जिला मंत्री पंकज तिवारी, जिला कार्याध्यक्ष अंकुश सूरी, तरनजीत डकं टोनी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गणेश शंकर पवांर, एकल अभियान प्रमुख श्रीमती पूनम तिवारी, श्रीमती नीतू सिंह जिला महिला उपाध्यक्ष, श्रीमती रीना विक्रम सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह , संजीव वर्मा नगर मंत्री, राकेश मोहन मिश्रा मठ मन्दिर प्रमुख, विशाल कोहली जिला सह सेवा प्रमुख, बलवंत सिंह, श्री विनोद महरोत्रा नगर सह मंत्री, उमाकांत टंडन नगर सह मंत्री, ज्ञान श्रीवास्तव नगर सेवा प्रमुख, विजय कुमार श्रीवास्तव नगर बजरंगदल संयोजक, प्रतीक श्रीवास्तव नगर सह बजरंगदल संयोजक, शरद सिंह, बृजेश अस्थाना, सदस्य एवम आदित्य तिवारी, प्रचार प्रसार प्रमुख उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड के अध्यक्ष एवम कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव जैन ने किया।