उन्नाव के हसनगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पहले वाई-फाई हॉटस्पॉट कनेक्शन का किया शुभारंभ
लखनऊ। इंटरनेट से गांवों में खुशहाली आ रही है। आमजन को इंटरनेट के माध्यम से नई तकनीक व तमाम जरूरी जानकारियां प्राप्त हो रही हैं। इसी पावन उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यूपी की 16718 ग्राम पंचायतों में वाई-फाई संयत्र स्थापित करने की शुरुआत की है। आज उन्नाव के हसनगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय से प्रदेश में इस योजना का आगाज हुआ है।
यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। उन्होंने शुक्रवार को हसनगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में विशेष सहायता परियोजना 2022-23 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 16718 ग्राम पंचायतों को एफटीटीएच एवं पीएम वाणी सुविधा युक्त वाई-फाई हॉटस्पॉट योजना का शुभारंभ किया। हसनगंज में प्रदेश का पहला वाई-वाई संयत्र स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रशंसा प्राप्त करने वाले डिजीटल मैन ओमप्रकाश सिंह से भी उप मुख्यमंत्री ने भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने ओमप्रकाश सिंह की मिसाल दी थी कि उन्होंने किस तरह से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएचसी) से जुड़कर पूरे गांव को डिजिटल साक्षर बनाया। उन्होंने कई स्थानों पर इंटरनेट सेवा देने के साथ ही 20 लोगों को अपने साथ जोड़कर रोजगार प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संजय राय व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।