न्यूज:70 साल या उससे से ज्यादा जो भी बुजुर्ग हैं उनको आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत लाने का फैसला लिया गया है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ है। केंद्र के इस फैसले से 12.3 करोड़ परिवारों को फायदा होगा, इससे साढ़े 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा पहुंचेगा।आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए का प्रति वर्ष का बीमा मिलता है, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक परिवार को सम्मिलित रूप से 5 लाख रुपये का बीमा मिलता है!
केन्द सरकार के वक्तव्य में कहा गया है कि अब 70 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए आर्थिक स्थिति कोई पैमाना नहीं होगी। यानी गरीब-अमीर हर वर्ग के 70 वर्ष या उससे अधिक के व्यक्ति को अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। वह एक साल में 5 लाख रुपये तक का ईलाज किसी भी सरकारी अस्पताल या फिर आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्टेड निजी अस्पताल में करा सकता है।