RDA ने पुलिस कमिश्नर से डाक्टर पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग

0
57

पत्र भेज कर गलत जांच करने का आरोप
लखनऊ। केजीएमयू की रेजीडेंट एसोसिएशन (आरडीए) ने जनरल सर्जरी विभाग के जूनियर रेजीडेंट के साथ हुई दुर्घटना में भ्रामक व पक्षपात पूर्ण जांच करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेज कर निष्पक्ष रूप से जांच कराने की मांग की है।

Advertisement

एसोसिएशन का कहना है कि छह अक्टूबर को रात लगभग बारह बजे के आस-पास डा. वैभव की कार में विपरीत दिशा से रेस लगाते हुए बाइकर्स लहराते हुए आये अौर कार को टक्कर मार दी। इसमें बाइकर्स की गलती थी। वह हेलमेट नहीं पहने थे आैर यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। दुर्घटना के बाद डाक्टर को लेकर कई भ्रामक जानकारी दी गयी। जब कि डाक्टर ने खुद पुलिस को फोन करके बुलाया आैर घायलों की मदद के लिए एम्बुलेंस को भी फोन कि या। पुलिस ने उल्टे डाक्टर पर शराब पीकर कार चलाने का आरोप लगाया गया।

जब कि कहीं भी जांच नहीं की गयी। मृतक के नशे में होने की जांच तक नही हुई। आरोप है कि बिना सबूत के डाक्टर पर बाइक सवारों को टक्कर मारने का आरोप लगाया है। सभंव हो सकता है कि बाइक सवारों ने कार में टक्टर मारी हो। डाक्टर पर धाराये भी गैर जमानती लगा दी गयी है। जब कि पहले सामान्य धाराये लगायी गयी थी। केजीएमयू रेजीडेंट एसोसिएशन ने मांग की है कि निष्पक्ष कराये जाए, ताकि डाक्टर के साथ न्याय हो सके।

Previous articleरतन टाटा ने चिनहट में टेल्को की नींव रख प्रदेश के विकास को दी थी नयी दिशा
Next article25 % कामकाजी कर्मी मानसिक तनाव का करा रहे इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here