AI तकनीक से चिकित्सा क्षेत्र में अपार संभावनाएं-डा. दिनेश

0
64

लखनऊ। चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाले वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का होगा, एआई तकनीक के आने से अब मरीज के इलाज में जांच के दौरान लगने वाले समय की बचत होगी। इसके साथ ही जटिल से जटिल बीमारियों की सटीक पहचान कर बेहतर इलाज सम्भव हो सकेगा। यह बात रविवार को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा ने अलीगंज में शालिनी क्लीनिक के उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

Advertisement

डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि एआई तकनीक से इलाज में सहायता मिलने से मरीजों को बेहतर आैर सटीक इलाज दिये जाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर डा. मृदुल महेरोत्रा ने डॉ दिनेश शर्मा का एआई टेक्नॉलॉजी से ईसीजी किया व अन्य उपकरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

डा. मेहरोत्रा ने बताया कि क्लीनिक के माध्यम से सप्ताह में एक बार लोगों की फ्री जांच करने के साथ निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। दी उन्होंने कहा कि तकनीक के विकास से जटिल बीमारियों को नियंत्रण करना आसान होगा। डा. मेहरोत्रा ने बताया कि इस क्लीनिक के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को फ्री ईसीजी ,लंग्स फंगशन टेस्ट ,एक्स-रे इन रिपोर्टिंग आन लाइन ,ब्लड शुगर ,फाईब्रोस्कैन लिवर समेत कई जांच की जाएगी।

डॉ. मेहरोत्रा का करना है कि हमारा उद्ेश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि यही नही जरूरतमंद लोगों को फ्री दवा का भी वितरण किया जायेगा। उदघाटन कार्यक्रम में केजीएमयू के रिटायर्ड डॉ. नरसिंह वर्मा, गाइकोलॉजिस्ट डॉ. मिमांशा ,रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजभानु सिंह हास्य कवि प्रदीप तिवारी, शालिनी मेहरोत्रा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleदुर्गा पूजा में वंचित बच्चों ने पहले लगाया प्रसाद का भोग
Next articleडेंगू का प्रकोप बढ़ा 2 दिन में 78, चिकनगुनिया, मलेरिया के मरीज भी मिलें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here