डेंगू का प्रकोप बढ़ा 2 दिन में 78, चिकनगुनिया, मलेरिया के मरीज भी मिलें

0
66

लखनऊ। राजधानी में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। डेंगू के अलावा मलेरिया, चिकन गुनिया के मरीज भी लगातार मिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अलावा भी डेंगू के लक्षणों के मरीज निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में भर्ती चल रहे है, जिनकी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन में डेंगू के 78 केस मिले हैं। अलग- अलग क्षेत्रों में डेंगू के अलावा मलेरिया के दो व चिकनगुनिया के तीन मरीज मिले हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 18 लोगों को मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मरीजों का इलाज घर पर ही हो रहा है। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. बीएन यादव का कहना है कि जनवरी से अब तक राजधानी में डेंगू के कुल 1115 और मलेरिया के 443 मरीज मिल चुके हैं।

Advertisement

सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट की मानें तो डेंगू के सबसे अधिक 14 मरीज अलीगंज क्षेत्र में मिले हैं। आलमबाग में 12, इंदिरा नगर में 11, चौक 10, हजरतगंज में सात, बाजारखाला में पांच, ऐशबाग व गोसाईंगंज में चार-चार, सरोजनी नगर तीन, चिनहट व बीकेटी दो-दो, कैसरबाग, मलिहाबाद व काकोरी एक-एक मिले हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी डेेंगू, मलेरिया के अलावा वायरल बुखार के मरीज मिल रहे है।

केजीएमयू, लोहिया संस्थान के अलावा बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल व लोक बंधु अस्पताल में भी डेंगू, मलेरिया, चिकिन गुनिया के लक्षणों वाले मरीज भर्ती हो रहे है। डाक्टरों की मानें तो मरीजों में लक्षणों के आधार पर इलाज तो किया जा रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट में बीमारी की पुष्टि नहीं हो रही है। जिम्मेदार अधिकारियों की मानें तो मच्छर जनित बीमारियांें से बचाव के लिए केस मिलने वाले क्षेत्रों में फांिगंग के अलावा क्षेत्र में जागरूकता अभियान की चलाया जा रहा है।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने दो दिन में 3017 घरों व आसपास मच्छरजनित स्थितियों के सर्वे में कुल 18 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है।

डेंगू से बचाव
– ढीले-ढाले, लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें।
– मच्छरदानी का प्रयोग करें।
– मच्छरों के पनपने के स्थानों को हटाएं।
– घर और आसपास पानी जमा न होने दें।
– पानी की टंकी को ढककर रखें।

Previous articleAI तकनीक से चिकित्सा क्षेत्र में अपार संभावनाएं-डा. दिनेश
Next articleRDA ने प.बंगाल के डाक्टरों के लिए देशभर के अस्पतालों में इमरजेंसी छोड़ सभी सेवाएं ठप करने की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here