Kgmu में MBBS ,BDS के नए बैच छात्रों का बैच शुरू

0
79

व्हाइट कोट सेरमेनी में पहनाया गया सफेद कोट

Advertisement

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को नये बैच के एमबीबीएस व बीडीएस छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए व्हाइट कोट सेरमेनी को आयोजित की गयी।
कार्यक्रम का संचालन एवं रूपरेखा प्रो कल्पना सिंह द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम में अधिष्ठाता द्वारा नये एमबीबीएस व बीडीएस के छात्रों को चरक शपथ दिलायी गयी।

डा. सौरभ कश्यप ने व्हाइट कोट सेरमेनी को आयोजित करते हुए सभी छात्रों को सफेद कोट पहनने को दिया। इसके बाद केजीएमयू कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने नवप्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ईमानदार बने। अपने चिकित्सक शिक्षकों का सम्मान करें। यह कठिन डगर है, परिश्रम करने से कभी मत डरें। यह आरंभ है, जीवन भर आपको सदाचार का पालन करना है। पीड़ा हरने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

अपने व्यवसाय में नैतिकता का समावेश कर हमें इसके साथ पूर्ण न्याय करना है। आप विशिष्ट हैं पर मैं आपको सामान्य बने रहने की शिक्षा देती हूं।
समारोह में प्रति कुलपति प्रो अपजीत कौर, डीन प्रो. अमिता जैन, प्रॉक्टर प्रो. क्षितिज श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. आरएएस कुशवाहा, प्रो केके सिंह, प्रो सुधीर सिंह एवम अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleस्कूल करिकुलम में रोड सेफ्टी को करें शामिल
Next articleकोलकाता कांड : Kgmu रेजीडेंट डाक्टर्स का जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here