आठ आवश्यक दवाओं के दाम में 50% वृद्धि को मंजूरी

0
48
Pills on a person's palm

न्यूज । नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने आठ सामान्य दवाओं के कीमतों में बढ़ोतरी का आदेश दे दिया है.
ये बढ़ोतरी इन दवाओं की वर्तमान कीमत से 50% तक होगी. यह आदेश निर्माताओं की उस दलील पर दिया गया है जिसमें उन्होंने उत्पादन और कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत का हवाला देते हुए राहत मांगी थी।

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि NPPA के फैसले से आठ दवाओं के 11 फॉर्मूलेशन की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, जिनका उपयोग कई पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम के लिए महत्वपूर्ण फर्स्ट ऑप्शन के रूप में किया जाता है।

*दवाएं, जिनके दाम बढ़ाने को मिली मंजूरी -*

जिन फार्मूलों के अधिकतम रेट में बदलाव किया गया है, वे हैं : बेन्जाइल पेनिसिलिन 10 लाख आईयू इंजेक्शन; एट्रोपिन इंजेक्शन 06.एमजी/एमएल; इंजेक्शन के लिए स्ट्रेप्टोमाइसिन पाउडर 750 एमजी और 1000 एमजी; साल्बुटामोल टैबलेट 2 एमजी और 4 एमजी और रेस्पिरेटर सोल्यूशन 5 एमजी/एमएल; पिलोकार्पाइन 2% ड्रॉप्स; सेफैड्रोक्सिल टैबलेट 500 एमजी, इंजेक्शन के लिए डेसफेरियोक्सामाइन 500 एमजी; और लिथियम टैबलेट 300 एमजी.

ये दवाएँ अस्थमा, ग्लूकोमा, थैलेसीमिया, तपेदिक और कुछ चुनिंदा मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर्स के ट्रीटमेंट के लिए यूज की जाती हैं. 8 अक्टूबर को प्राधिकरण की बैठक के बाद इनकी कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला लिया गया.

पिछले पांच वर्षों में यह तीसरी बार है, जब एनपीपीए ने 2019 (21 फॉर्मूलेशन) और 2021 (9) के बाद कुछ शेड्यूल्ड दवाओं की कीमतों में वृद्धि की है।

Previous articleकोलकाता कांड : Kgmu रेजीडेंट डाक्टर्स का जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन
Next articlePGI: रेजीडेंट डॉक्टरों के हड़ताल से मरीज रहे हलकान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here