तीन हजार रुपए तक प्रतिदिन कमा रहे राजधानी के कई भिखारी

0
63

लगभग 63 लाख रुपए देते हैं लोग

Advertisement

महिलाएं भीख मांगने में सबसे आगे

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भिखारियों को लेकर नगर निगम, समाज कल्याण विभाग और डूडा द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार, राजधानी लखनऊ में लगभग 5312 भिखारी हैं और शहर के लोग रोजाना करीब 63 लाख रुपये भीख के रूप में देते हैं.
लखनऊ के कई भिखारी रोजाना 3,000 रुपये तक की आमदनी कर रहे हैं.

इस कमाई में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. लखनऊ में भीख मांगने वालों में अधिकांश लोग हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, और रायबरेली जिलों के हैं.
2022 में भिखारियों की संख्या 5284 थी, जो 2024 में बढ़कर 5312 हो गई है.

लेकिन अगर देखा जाए तो राजधानी की सड़कों पर काफी संख्या में बांग्लादेशी , असम क्षेत्र के लोग विभिन्न क्षेत्रों में भीख मांगते हैं। यही नहीं चौराहों पर यह टिशू पेपर खिलौना और अन्य खाने पीने सामान तक बेच देते हैं। अब मैं काफी संख्या में महिलाएं गोदी में बच्चा लिए ज्यादा सक्रिय रहती हैं और कुछ खिलाने पिलाने की डिमांड किया करती हैं।

Previous articleAI-powered अर्ली वार्निंग सिस्टम 16 घंटे पहले दे देगा शरीर की गिरावट का संकेत
Next articleकम ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं में कैंसर का खतरा ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here