नसबंदी प्रकरण का वीडियो वायरल: यहां दो डॉक्टर समेत छह कर्मचारियों पर गाज गिरी

0
62

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही
स्टाफ नर्स व वार्ड आया को हटाकर दूसरे अस्पताल भेजा गया
दो ट्रेनी फार्मासिस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई

Advertisement

लखनऊ। सीतापुर स्थित हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के ओटी कक्ष का महिला नसबन्दी प्रक्रिया के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ है। इसका डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। डिप्टी सीएम ने तत्काल सीतापुर सीएमओ को मामले की जांच के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम के आदेश पर सीएमओ ने मामले की जांच कराई। शुरूआती जांच में दोषियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। डिप्टी सीएम ने बताया कि हरगांव सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को तत्काल एलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थानान्तरित कर दिया गया है। उनका एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण तलब किया है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविन्द का भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया है।

स्टाफ नर्स व वार्ड आया हटाई गईं
घटना में सीएचसी की स्टाफ नर्स राधा वर्मा और वार्ड आया कल्पना को हरगांव सीएचसी से हटाकर कसमण्डा सीएचसी में तैनात कर दिया गया है। साथ ही एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तबल किया गया है।
ट्रेनी फार्मासिस्टों के खिलाफ एफआईआर
श्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्य प्रकाश एवं अतुल अवस्थी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।

चार दिन में रिपोर्ट तलब
डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं की गोपनीयता भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ को चार दिन में देनी होगी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद शासन स्तर से इस मामले में दोषियों के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

मोबाइल की भी जांच होगी
श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना के वक्त ओटी में मौजूद सभी डॉक्टर व कर्मचारियों के मोबाइल की जांच कराई जायेगी। घटना में दोषियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा। महिलाओं के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील है। मरीजों की गोपनीयता भंग करने वाले किसी भी दशा में बच नहीं पाएंगे।

Previous articleUP में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप
Next articleLDA राजधानी के इन 11चौराहों की करायेगा री-मॉडलिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here